त्योहारी सीजन आते ही जनता को महंगे सिलेंडर की सौगात -कांग्रेस

भोपाल, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने आज कहा कि हिन्दुओं के त्यौहार का महीना आए और भाजपा सरकार पेट पर लात न जमाए, गैस सिलेन्डर के दाम न बढ़ाए, थाली से खाना और चेहरे से खुशी न छीनती जाए ये कैसे हो सकता भला? एक तरफ ‘लाडली’ बहनों को 450 रूपये का सिलेन्डर देने की घोषणा करते हैं शिवराज सिंह जी और दूसरी दूसरी तरफ कमर्शियल सिलेंडर पर 209/- रूपये बढ़ा देती है।
और प्रमाण देती है कि शिवराज जी की जुबान की कोई कीमत नहीं। उनके द्वारा किया जा रहा हर वादा हर घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला है। और 450 का वादा असल में 420 सी (चार सौ बीसी) हैं। आज मैं ताल ठोक के पूछना चाहती हूँ कि कमर्शियल LPG Cylinder का इस्तमाल कौन करता है?
छोटे व्यवसाय चलाने वाला व्यक्ति, रेहड़ी-ठेला-खोमचे चलाने वाला व्यक्ति, ढाबा-होटल चलाने वाला व्यक्ति-ऐसे 21 लाख लोग मप्र में हैं।
छोटे व्यवसायिक व्यवसायिओं से व्यापारियों से क्या दुश्मनी है आपकी मोदी जी, ज़रा स्पष्ट करें 1 और ये भ्रम फैलाना बंद करें कि Commercial सिलेंडर का दाम बढ़ाने से आम आदमी पर असर नहीं पड़ेगा। जो आम आदमी, गरीब आदमी इन ठेलो-रेहडियों ढाबों पर 20 रूपये में रोटी सब्जी खाता था, उसे अब तीस रूपये देने पड़ेगे। कोई लेगा कोई नहीं लेगा और इससे इनके व्यापार पर असर पड़ेगा क्योकि लागत बढ़ेगी। जो आप बेरोजगार नौजवानों को नाली की गैस पर पकोड़ा तलने का ज्ञान देते थे, अब तो वो बेचारे पकौड़ा भी नहीं तल पाएंगे।
आप 200 रुपये कम करते हैं और फिर 209 रूपये बढ़ा देते हैं। लगता है ये जो फर्जी स्वच्छता अभियान आप चलाते हैं, आज गांधी जयंती है आप गांधी जी के ऐनक को अपनाते हैं, लेकिन नजरिया नहीं। कूड़ा डालते भी खुद है और फिर सफाई करते है। तो जो धूल इक्कठी होती है उसे लोगों की आँखो में झोंकने का काम करते हैं। पहले जनता की जेब काटते है फिर खैरात में चवन्नी पकड़ा देते हैं। जान लीजिए मोदी-शिवराज जी, जो जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश करता है जनता उसे ही बुड़बक बना देती है।
अब कुछ तथ्य आपके सामने रखती हूँ। GOI की Petroleum मिनिस्ट्री का DATA है 2004-2014 यानि कांग्रेस -UPA के कार्यकाल में 2,14, 0000 करोड़ की सब्सिडी दी गयी ताकि जनता को LPG गैस सिलेंडर 400 रूपये का मिल सके। पिछले 9 सालों में ये सब्सिडी घटाकर 36,500 करोड़ कर दी गई। यही कारण है 1000-1100 का रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है। यहीं नहीं- मोदी सरकार ने कमर्शियल गैस सिलिंडर पर 18 प्रतिशत GST लगा दिया और आज इसकी कीमत 1700-1800 रूपये कीमत हो गयी हैं। महंगाई बढ़ाते जा रहे हैं, आमदनी घटाते जो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *