भोपाल,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे। दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मेला ग्राउंड पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित कर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी शाम 5.25 बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। उधर, मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर आएंगे। उनका शौर्य के प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर आगमन हो रहा है और प्रधानमंत्री यहाँ 100 करोड़ की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा बनाये जाने वाले रानी दुर्गावती स्मारक की आधारशिला रखेंगे।