भोपाल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को मप्र के ग्वालियर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारें मध्यप्रदेश को लगातार विकास की ओर ले जा रही हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री ने सूखे बुंदेलखंड को हरा-भरा और समृद्ध बनाने के लिए 44605 करोड़ की केन बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी दी है। हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत वाले नए पेट्रोकेमिकल कांपलेक्स की आधारशिला रखी है, जिससे क्षेत्र का विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकारें मिलकर लगातार विभिन्न योजनाओं के जरिए लोगों का जीवन बदलने का अभियान चला रही हैं। इसी का परिणाम है कि प्रदेश के 1.36 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। उन्होंने आशा जताई कि भाजपा की सरकार ने बीमारू मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाया है और अब डबल इंजन वाली सरकार प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएगी। उधर,शर्मा ने मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी स्वागत करते हुए कहा कि झूठ की कोई नई गारंटी देने से पहले वो प्रदेश की जनता को यह बताएं कि पुराने वादों का क्या हुआ?