लखनऊ, उप्र की योगी मंत्रिमण्डल की बैठक में आज ओबरा में 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। योगी कैबिनेट में 17 प्रस्ताव पास किए गए। ओबरा में पावर प्लांट लगाने एनटीपीसी से समझौता हुआ था, जिसके बाद आज ओबरा में 800 मेगावाट के दो प्लांट स्थापित किया जायेगा। जबकि गरीब बेसहारा बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के तहत दी जा रही भरण पोषण राशि को बढ़ाकर दो से चार हजार किया गया है।
कैबिनेट के बाद मंत्री द्वय एके शर्मा और सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि ओबरा में पहली यूनिट 50 महीने और दूसरा यूनिट 56 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी, इन दोनों पर 18 हजार करोड़ का खर्च आएगा। वहीं दो सौ करोड़ से रामपुर स्वार से उत्तराखंड तक रोड का चौड़ीकरण होगा। उधर, विंध्यवासिनी कॉरिडोर का विस्तार कर मार्ग का चौड़ीकरण किया जायेगा। जबकि रानीपुर टाइगर रिजर्व के आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिऐ जमीन का अधिग्रहण कर रानीपुर टाइगर रिजर्व का सौंदर्यीकरण भी होगा।