नई दिल्ली, अब ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर 28% GST लगाया जायेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक के बाद दी उन्होंने कहा कि इस पर विचार हुआ कि क्या दांव के अंकित मूल्य, सकल गेमिंग राजस्व या केवल प्लेटफ़ॉर्म शुल्क पर 28% जीएसटी लगाया जाए। उधर, काउन्सिल ने सिनेमा हॉल में परोसे जाने वाले खाने पर जीएसटी की दर घटा कर 18 फीसदी से 5% करने का निर्णय लिया है।