मुंबई,“अदान परियोजना के विशेष अनुरक्षण के अन्तर्गत नहरों की लाइनिंग कर किसानों को अंत तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दो चरणों में कार्यों को कराने के लिए संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया अपनाई जाएगी ।’
अदाना परियोजना के विशेष अनुरक्षण के तहत नहर लाइनिंग का काम तत्काल शुरू करने और अरुणावती परियोजना को संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति देने के संबंध में मंत्रालय में बैठक हुई. उस समय मंत्री राठौड़ बोल रहे थे। जल संसाधन विभाग के उप सचिव फंडे, श्रीमती नमिता बशेर, यवतमाल अधीक्षण अभियंता राजभोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री राठौड़ ने कहा, “मुख्य वितरण, उप वितरण, साथ ही अन्य ‘संरचनात्मक’ कार्यों को पूरा किया जाना चाहिए। द्वितीय चरण के कार्य के लिए पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रस्ताव एवं बजट निर्माण में कोई भी बात छूटी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वितरण का काम पूरा किया जाए और किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाए.