भोपाल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने पर कांग्रेस ने देश की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किये। लोकतंत्र की हत्या किये जाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने पूरे प्रदेश में जगह-जगह भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले जलाये, मशाल जलूस निकालें प्रदर्शन किये।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करने की सारी हदें पार कर दी हैं। जिस तरह से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, उससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है। सरकार उनके उठाए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही थी।
नाथ ने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है, लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र जनता पार्टी द्वारा स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के खिलाफ भी किए गए थे, लेकिन उससे इंदिरा गांधी जी कमजोर नहीं, बल्कि और अधिक मजबूत ही हुई थीं और आज भाजपा राहुल गांधी के सवालांे से भयभीत हो गई है और उनके खिलाफ षड्यंत्र कर अत्याचार कर कर रही है, लेकिन राहुल गांधी भी इससे कमजोर नहीं बल्कि और अधिक मजबूत होंगे। भारत की जनता पहले से कहीं अधिक मजबूती के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है, इंसाफ होकर रहेगा।