ग्वालियर,आज सुबह साढ़े दस बजे यहां भूकंप के हलके झटके महसूस किये गए। रिक्टक स्केल पर इसकी तीव्रता करीब चार थी। मौसम विभाग के अनुसार इसका केंद्र ग्वालियर से 28 किमी दूर था। यह पहली बार था जब भूकंप का केंद्र ग्वालियर के आसपास था। ऐसे ही झटके छत्तीसगढ़ में भी महसूस हुए।सुबह करीब 10:31 पर झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए।