इंदौर, इंदौर की कलेक्ट्रेट में करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में अब तक 29 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज दर्ज किये गए है,जबकि घटना के मुख्य किरदार मिलाप चौहान को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआत में करीब एक करोड़ रुपये की राशि के गबन का अंदाजा था,पर अब इसके पांच करोड़ तक पहुँचने का अंदेशा है। जैसा कि पता है कलेक्टर कार्यालय की तकरीर पर पुलिस ने बाबू मिलाप चौहान, उसकी पत्नी एवं अन्य रिश्तेदारों के अलावा 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में कलेक्टर कार्यालय के बाबू मिलाप चौहान ने हितग्राही मूलक योजना के वापस आने वाले पैसे अपनी पत्नी और साले के खाते में ट्रांसफर कर करोड़ों की हेरा फेरी की।
इसमें उसने एक करोड़ की राशि खुद के खाते में तो पत्नी,साले,भाई, व अन्य रिश्तेदारों के खातों में जमा कर रहा था। इस काम में कलेक्टर कार्यालय के दो अन्य कर्मचारी भी शामिल थे लेकिन वसूली के नाम पर जब उसने प्रशानिक अफसरों का सहयोग नहीं किया तो फिर कार्यालय से शिकायत की गई जिसके आधार पर रावजी बाजार थाना पुलिस ने केस दर्ज किया जिसमें मिलाप चौहान उसकी पत्नी, समेत कुल 29 लोग शामिल है।