मुंबई,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने आज कहा कि यह आवश्यक है कि प्रशिक्षण लेकर लोगों के हित में सरकारी काम में तेजी लाई जाये इसके हर काम ‘मिशन मोड़ में हो। उन्होंने कहा “प्रशिक्षण नए ज्ञान के अधिग्रहण के माध्यम से विषय के पुनरीक्षण की ओर जाता है। वह डॉ. होमी भाभा राज्य समूह विश्वविद्यालय, मुंबई के नव नियुक्त विभागीय सह निदेशकों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का उद्घाटन कर रहे थे। इस मौके पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकास चंद्र रस्तोगी, उप सचिव प्रताप लुबल, उच्च शिक्षा निदेशक अजीत बाविस्कर डॉ. शैलेन्द्र देवलंकर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री पाटिल ने कहा कि प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास का साधन और सशक्तिकरण का साधन है। प्रशिक्षण नए विषयों को सीखने और सटीक समझ और उचित अनुप्रयोग के लिए महत्वपूर्ण है। संभागीय संयुक्त निदेशक का पद महाविद्यालय और सरकार के बीच की कड़ी है। इसलिए छात्रों की भूमिका से प्रशिक्षण लेकर सरकारी काम में तेजी लाई जाए।