भोपाल, मप्र के सरकारी कालेजों में सहायक प्राध्यापकों के करीब 1700 पदों को भरा जायेगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा है। इनके साथ ही स्पोर्ट्स अधिकारी और लाइब्रेरियन के पद भी भरे जायेंगे। इस बार पहले से पढ़ा रहे अतिथि विद्वानों को बीस अंकों की अग्रिम वरीयता का लाभ दिया जायेगा इसके बाद कालेजों में शिक्षकों की कमी का मसला काफी हद तक सुलझने के आसार हैं।