भोपाल,चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में आज हमीदिया अस्पताल में कोरोना मॉक ड्रिल हुआ। सारंग ने कोरोना उपचार संबंधी बिस्तर, वेंटिलेटर, आईसीयू, मानव संसाधन, ऑक्सीजन संयंत्र और चिकित्सा उपकरणों सहित अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की। उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान पायी गई कमियों को शीघ्र ही दूर करने के निर्देश दिये। चीन में कोरोना से बन रही भयावह स्थिति के मद्देनज़र केंद्र एवं राज्य सरकार एलर्ट मोड पर हैं। कोरोना के सम्भावित ख़तरे से निपटने के लिये मंगलवार को पूरे देश में चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल की गई।
हमीदिया अस्पताल स्थित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की कुल क्षमता 2 हजार एलपीएम
हमीदिया अस्पताल में कोरोना मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की भी टेस्टिंग की गई। मंत्री श्री सारंग ने इस दौरान बताया कि हमीदिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 2 हजार एलपीएम है। ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे जीपीएस सिस्टम से भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था गई है, जिससे लिक्विड ऑक्सीजन की कमी होने से पूर्व ही ट्रैकिंग कर सर्विस प्रोवाइडर द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके।
प्रदेश में लगभग 43 हजार बिस्तर उपलब्ध
सारंग ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना के संभावित ख़तरे को देखते हुए ऑक्सीजन जनरेशन, आईसीयू, पीआईसीयू, ऑक्सीजन बेड, दवाइयाँ आदि सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रखने मॉक ड्रिल की गई। मध्यप्रदेश में कोरोना से संबंधित सभी तैयारियां चुस्त-दुरूस्त हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पिछले 4 दिनों से प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में कोरोना मरीजों के उपचार के लिये लगभग 43 हजार बिस्तर उपलब्ध हैं। हमीदिया अस्पताल में लगभग 200 बिस्तर कोरोना मरीजों के लिये चिन्हित किये गये हैं।