भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम् के गायन के साथ प्रारंभ हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक हर गाँव में विकास यात्रा निकाली जाएगी। विकास यात्रा के दौरान प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने जिले के प्रभारी मंत्रियों को अपने जिले में विकास यात्रा की तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि यात्रा में शामिल रहेंगे। इसके बाद फिर से विकास यात्रा का अगला चरण होगा।