भोपाल,मंगलवार को गुजराती मानस भवन परिसर में प्रदेश के जनपद अध्यक्षों/ सदस्यों के सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में जनपद अध्यक्षों/ सदस्यों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का सम्मान किया गया। सम्मेलन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जनपद अध्यक्षोंध्सदस्यों के आग्रह पर उनकी भेंट विधानसभा मे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी कराई, जहां उन्होंने अपनी समस्याएं एवं मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल इकाई हमारी पंचायते हैं। इस जनतंत्र के सुचारू रूप से संचालन में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों की वही भूमिका है जो किसी भवन के निर्माण में नींव की होती है, बिना नींव के कोई मकान टिक नहीं सकता है।
श्री गौतम ने कहा कि जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों की मांगों का ज्ञापन प्राप्त हुआ है। जनपद अध्यक्षों एवं सदस्यों के संवैधानिक और राजनीतिक अधिकारों का संरक्षण सरकार की ओर से किया जाएगा, इसका आश्वासन मिला है। गौतम ने कहा कि कुछ मांगों में तकनीकी पक्ष पर समस्या आ सकती है। इस दिशा मंे प्रयास किए जाएंगे कि तकनीकी समस्याओं का निराकरण कैसे किया जाए।