आईपीएस अफसरों को पदोन्नत करने कल होगी डीपीसी

भोपाल,आईपीएस अफसरों को सीनियर रेंक पर पदोन्नति देने के लिए कल शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक होगी। इसमें 1998 बैच के तीन अफसरों को आईजी से एडीजी,2005 बैच के दो अफसरों को डीआईजी से आईजी,2009 बैच के एसपी स्तर के 13 अधिकारियों को डीआईजी के पद पर पदोन्नत करने के लिए चर्चा की जाएगी। जबकि 2010 बैच के 23 अधिकारिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया जायेगा। सम्भवतया विवेक शर्मा,साजिद फरीद शापू और अंशुमान यादव को एडीजी,एस के सक्सेना और आशीष एम को आईजी और तरुण नायक,नवनीत भसीन,मुकेश कुमार श्रीवास्तव,मोनिका शुक्ल,सुनील कुमार जैन,अवधेश गोस्वामी,डालूराम तेनीवार,अमित सांघी,तुषारकान्त विद्यार्थी,सत्येंद्र कुमार शुक्ल,वीरेंदर कुमार और प्रशांत खरे को डीआईजी का ओहदा मिल जायेगा। जैसा कि पता है समिति में डीजीपी के अलावा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सदस्य होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *