भोपाल, बंसल ग्रुप के विभिन्न व्यावसयिक ठिकानों पर छापे के बाद आयकर विभाग अब भोपाल के आसपास के जिलों रायसेन,सीहोर,विदिशा,होशंगाबाद,हरदा और बैतूल के उन डाक्टरों से पूछताछ कर रहा है। जिन्होंने ग्रुप से नगद पैसों के प्रलोभन में मरीजों को ग्रुप के अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया था। यह रकम पिछले कुछ सालों में डाक्टरों को बांटी गई है। अनुमान है कि ये रकम सत्तर से अस्सी करोड़ रुपयों के आसपास है। जबकि उसकी कारोबारी फर्मों ने जो खरीदी -बिक्री की उसका रेकार्ड उन्होंने जनरल (बुक ऑफ अकाउंट ) में दर्ज ही नहीं किया। इसबीच ग्रुप की करीब छह से सात फर्मों में सर्वे का काम पूरा कर आयकर विभाग शेष कंपनियों में छानबीन और उनके दस्तावेजों के मिलान का काम अभी भी कर रहा है। जिसके एक -दो दिन और चलने की उम्मीद है।