ग्वालियर, सोमवार को हुई सवा करोड़ की लूट का पुलिस ने छह घंटे में ही भांडा फोड़ दिया। इस लूट को हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के एक कर्मचारी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर प्लान किया। ये ही लोग कंपनी की राशि बैंक में डिपोजिट करने जाते थे। कल ये कर्मचारी कंपनी की गाड़ी हुंडई वर्ना से बैंक ऑफ़ बड़ोदा में राशि जमा करने के नोटों को बक्सा गाड़ी की डिक्की में रख कर निकले थे। फिर उसके बाद ये लूट की कहानी सामने आई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान जब किसी तरह का विरोध दिखाई नहीं दिया तो उसने सख्ती से पूछताछ कि जिसमें कर्मचारी प्रमोद गुर्जर और सुनील शर्मा टूट गए और जुर्म कबूल कर लिया।