नईदिल्ली, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया से अपील की कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाएं तभी आतंक का खात्मा किया जा सकेगा। उन्होंने अंतराष्ट्रीय समुदाय से इसके लिए टालमटोल का रवैया छोड़ने का आग्रह किया। पीएम आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर तीसरे ‘आतंक के लिए कोई धन नहीं’ (‘नो मनी फॉर टेरर’ – एनएमएफटी) के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन, भाग लेने वाले देशों और संगठनों को आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शासन की प्रभावशीलता के साथ-साथ उभरती चुनौतियों के समाधान हेतु आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा आतंक से गरीबों स्थानीय अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों आजीविका चली जाती है। पीएम ने इसके लिए ऐसे लोगों को दिए जाने वाले धन के स्रोतों का पता लगा कर उसे जड़ से ख़त्म करने का आग्रह किया।