भोपाल,मप्र में अब नए सरकारी भवन कनाडा,फ्रांस और मारीशस की तरह बनाये जायेंगे। इसके लिए परंपरागत शटरिंग के स्थान पर स्ट्रेक्रचर स्टे इन प्लेस फ्रोम वर्क सिस्टम का उपयोग किया जायेगा। जबकि बिजली की फिटिंग में नवाचार किया जायेगा। इसके बाद अब ठेकेदार नए एसओआर के आधार पर बढे हुई राशि पर टेंडर डाल सकेंगे जिससे सरकारी भवनों का निर्माण करीब 15 फीसद तक महंगा हो जायेगा। क्योंकि ठेकेदार मप्र में साल 2020 के एसओआर पर टेंडर दे रहे थे लिहाजा उन्हें नुकसान हो रहा था पर अब नए एसओआर आने से उन्हें राहत रहेगी। इस एसओआर का लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने विमोचन किया है।
मप्र में कनाड़ा-फ्रांस की तर्ज पर बनेंगे सरकारी भवन
