जबलपुर, लंबे समय से बीमार दो पीठों द्वारकापीठ और ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आज 99 साल की आयु में निधन हो गया। वे इन दिनों नरसिंहपुर में झोटेश्वर परमहंसी गंगा आश्रम में रह रहे थे। जहां उन्होंने दोपहर 3.30 बजे अंतिम सांस ली। उनका जन्म 3 सितम्बर 1924 को मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के दिघोरी गांव में हुआ था आरम्भ में उनकी पहचान पोथीराम उपाध्याय के रूप में थी। वह केवल 9 साल की उम्र में घर छोड़कर धर्म की तरफ बढे और काशी में वेद-वेदांग और शास्त्रों की शिक्षा ली। 1982 में वे गुजरात में द्वारका शारदा पीठ और बद्रीनाथ में ज्योतिरमठ के भी शंकराचार्य बने थे। उन्होंने हाल में 3 सितंबर को अपना 99 वां जन्मदिन मनाया था। उनके निधन पर पीएम मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है।
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ब्रह्मलीन
