स्ट्रीट वेंडर्स की पढ़ाई, लिखाई, दवाई और रोजगार के किये जायेंगे प्रबंध

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के पथ विक्रेताओं के कल्याण के लिए बहुउद्देशीय शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य नगरों में भी पथ विक्रताओं को सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर “मुख्यमंत्री की बात पथ विक्रेताओं के साथ” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या-पूजन से किया और पथ विक्रेताओं का स्वागत गुलाब की पँखुड़ियों की वर्षा कर किया।
चौहान ने कहा कि आज यहाँ जो स्ट्रीट वेंडर्स आए हैं उनमें से अधिकांश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। इनमें चाट का ठेला लगाने, सब्जी बेचने, गोबर के दीपक और मूर्तियाँ बनाने वाले, फल विक्रेता, चाय-नाश्ते का ठेला लगाने वाले, सिलाई कार्य करने वाले, बैग और रजाई बनाने का कार्य करने वाले, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने वाले, ठेले पर कपड़े बेचने वाले और मोची का कार्य करने वाले शामिल हैं। अनेक हितग्राहियों ने लिया गया ऋण चुका कर दोबारा दोगुना ऋण प्राप्त कर लिया है। यह इनके आत्म-निर्भर बनने की आकांक्षा का परिचायक है। राज्य सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बच्चों का उत्साहवर्धन
चौहान ने कार्यक्रम प्रारंभ होने पर गणेश वंदना प्रस्तुत करने वाले बाल कलाकारों जया तिवारी, नंदिनी और अभिका जैन की प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने ढोलक की जुगलबंदी करने वाले बच्चों को भी प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए। उनसे शिक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अन्य रूचियों के बारे में भी पूछा। बच्चों की प्रस्तुति की मुख्यमंत्री ने खुले दिल से सराहना की।
स्ट्रीट वेंडर्स से भी चर्चा की
चौहान ने जहांगीराबाद में काम करने वाले रत्नेश से उनके कार्य के बारे में पूछा। उनकी बेटी दाक्षी ने कार्यक्रम में राधा की भूमिका में प्रस्तुति दी। रत्नेश ने कहा कि उन्हें कोविड संक्रमण काल के समय योजना से 10 हजार रूपये का सहारा मिला। पीएम निधि योजना के अनुसार ऋण चुकाने पर उन्हें 20 हजार रूपये का ऋण प्राप्त हुआ। उनकी बिटिया दाक्षी की नृत्य में रूचि रही है। कक्षा पहली में पढ़ने वाली दाक्षी आगे चल कर पुलिस में नौकरी करना चाहती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचवटी निवासी सब्जी और फल विक्रेता श्री राजू राव से भी चर्चा की। राजू ने भी योजना में 10 हजार रूपये का ऋण चुकता कर दोबारा 20 हजार की राशि ऋण के रूप में प्राप्त की है। कोरोना के समय उन्हें मुफ्त राशन योजना का लाभ भी मिला। उनका आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ है। राजू ने स्थाई रूप से स्थान दिलवाने का अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर भोपाल को निर्देश दिए।
प्रचार करेंगे कठपुतली कलाकार
कठपुतली कलाकार नरेश भट्ट ने लघु नाटिका कठपुतली के माध्यम से प्रस्तुत की। प्रस्तुति में कोरोना काल और उसके बाद एक बड़े वर्ग को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और अन्य योजनाओं से मिले लाभ के बारे में रोचक जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कठपुतली कलाकारों का शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में उपयोग किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर लगेंगे
चौहान ने कहा कि पथ विक्रेताओं के कार्य-स्थल के पास ही स्वास्थ्य शिविर लगा कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिससे वे अचिन्हित बीमारियों के बारे में जान कर उपचार करवा सकें। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम और जिला प्रशासन का सहयोग भी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक माह का कार्यक्रम निर्धारित कर भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
संघर्ष की कहानी ने मुख्यमंत्री को किया भावुक
चौहान ने भोपाल निवासी श्रीमती दर्शना बागी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह अयोध्या नगर क्षेत्र में अपने बेटे और बेटी के साथ रहती है। पुराने कपड़ों से बैग आदि तैयार करती हैं। पति महेश बागी पत्रकारिता से जुड़े थे, जिनकी 5 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई। परिवार संकट में आ गया था। मुश्किल से बेटे की डिग्री पूरी हुई। संतोष की बात है कि 19 वर्ष के बेटे को हाल ही में बैंगलुरू में नौकरी मिल गई है। साढ़े सात लाख रूपए सालाना का पेकेज है। बिटिया कक्षा 12वीं में पढ़ती है। परिवार को काफी संघर्ष करना पड़ा। आज इस कार्यक्रम में आकर अभिभूत हैं। ऐसा सम्मान पहले कभी प्राप्त नहीं हुआ। पहली बार मुख्यमंत्री निवास देखने को मिला। मुख्यमंत्री श्री चौहान दर्शना की संघर्ष की कहानी सुन कर भावुक भी हुए और विपरीत परिस्थितियों में परिवार के हित में डटे रहने के उनके जज्बे की प्रशंसा की।
चित्रकला के अद्भुत नमूने
चौहान ने दीपक, रागिनी, स्वाति, दिनेश, सोनम, अनिल, अनुष्का, अनिकेत, अभिका और वैदेही द्वारा बनाई गई प्राकृतिक पेंटिंग पोर्ट्रेट और अन्य कलात्मक चित्रों की सराहना की। मंच पर सभी चित्र प्रदर्शित किए गए। प्रमुख रूप से गणेश जी, राधा-कृष्ण, कन्हैया, भगवान बुद्ध, हर घर तिरंगा अभियान, गांधीजी का चित्र और मुख्यमंत्री श्री चौहान के चित्र बच्चों ने बनाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों को उपहार प्रदान किए और बच्चों के साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाते हुए उनसे बातचीत की। उन्हें स्नेह और आशीर्वाद भी दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *