भोपाल। अत्यंत दुख और भारी मन के साथ यह समाचार देना पड़ रहा है कि प्रगामी अर्क के संपादक संजीव शर्मा की माताश्री श्रीमती सावित्री शर्मा का आज दुखद निधन हो गया है। वह 86 वर्ष की थी और पिछले कुछ दिनों से बीमार रहते हुए आज तड़के दो बजे अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 12 बजे अयोध्या बायपास रोड स्थित कम्फर्ट रॉयल कॉलोनी से सुभाष नगर विश्राम घाट के लिए रवाना होगी। श्रीमती शर्मा अपने पीछे तीन बेटे और दो बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
माताश्री सावित्री शर्मा नहीं रहीं,आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार
