भोपाल,मप्र में अवैध रूप से चल रहे लोन एप्प की सूची बनाने के निर्देश सायबर पुलिस को दिए गए है। इसके पश्चात लोन एप्प तैयार करने और उसके सञ्चालन के व्यवसाय में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की शुरुआत की जाएगी। पिछले कुछ समय में लोन एप्प की वजह से ख़ुदकुशी के मामले बढे है जिसके बाद गृह विभाग की तरफ से पुलिस की सायबर अपराध शाखा को इसकी रोकथाम के आदेश देने पड़े हैं। इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसकी वजह से होने वाली आत्महत्याओं को सरकार अत्यंत गंभीरता से ले रही है और इन्हें रोकने की दिशा में हर कोशिश की जा रही है।