भोपाल, मप्र में अगले सात दिन में सभी जिलों में राशन से लदे ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा। जिससे गोदाम से राशन दुकान तक ट्रकों का संचालन पहले से तय रास्ते पर संभव होगा। इसके लिए कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर होगा जो वाहनों के आने-जाने पर नजर रखेगा। जीपीएस सिस्टम का सॉफ्टवेयर नागरिक आपूर्ति निगम की निगरानी में तैयार हुआ है जिसे अनुबंध पर काम कर रहे ट्रकों के मालिकों को अपने खर्चे पर वाहन में लगाना होगा। एक सिस्टम के तहत ट्रकों का आवागमन होने से राशन के इधर-उधर हो जाने की शिकायतें दूर हो सकेंगी। गौरतलब है हाईकोर्ट ने राशन से लदे ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाने के आर्डर दिए थे। इसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से सरकार ने इन्हें ट्रकों तक लगाने की पहल की। निगम के एमडी तरुण पिथोड़े ने कहा हमारी तैयारी पूरी है और एक सप्ताह में यह काम पूरा हो जायेगा।
जीपीएस लगे ट्रकों से पहुंचाया जायेगा राशन
