भोपाल,मप्र के सभी सरकारी स्कूलों के सूचना पटल पर इस माह के आखिर तक स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षकों के कलर फोटो लगाए जायेंगे। जो शिक्षकों की सीनियारिटी के क्रम में होंगे। सूचना पटल पर उनका विषय और मोबाइल का नंबर भी प्रदर्शित होगा। ताकि जरुरत पर बच्चे और अभिभावक उनसे संपर्क कर सकेंगे। इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग ने सीपीआई कार्यालय के जरिये आदेश दिया हैं,जिन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से लागू कराया जायेगा। देश के कुछ राज्यों में पूर्व से ही यह व्यवस्था थी। इधर,सूचना पटल पर शिक्षकों के फोटो और नंबर प्रदर्शित होने से शिक्षकों की विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने स्थान पर किसी शिक्षक को भेज कर पढ़ाई कराने की आदत को रोकना संभव होगा।
स्कूलों के सूचना पटल पर चस्पा होंगे शिक्षकों के फोटो और मोबाइल नंबर
