लखनऊ,राज्य सरकार ने सत्य प्रकाश, मुख्य अभियन्ता (स्तर-1), जो उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, लखनऊ में प्रबन्ध निदेशक के पद पर तैनात थे, को प्रोन्नत करते हुए प्रमुख अभियन्ता (ग्रामीण सड़क), लोक निर्माण विभाग के पद पर तैनात किया गया। संजय तिवारी, जो मुख्य अभियन्ता, वाराणसी क्षेत्र के पद पर तैनात थे, को अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, लखनऊ के पद तैनात करते हुए प्रबन्ध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। संजीव भारद्वाज, जो मुख्य अभियन्ता, आगरा क्षेत्र के पद पर तैनात थे, को प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लिमिटेड के पद पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में तैनात एवं नवपदोन्नत 9 मुख्य अभियन्ताओं एवं 30 अधीक्षण अभियन्ताओं को नवीन स्थान पर तैनाती दी गयी।
लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियन्ता से अधिषासी अभियन्ता के पद पर विगत 4 वर्ष से लम्बित डी0पी0सी0 को व्यक्तिगत प्रयास करते हुए, सभी अड़चनों को दूर कराने के बाद पदोन्नति की गयी, जिससे विभाग में रिक्त चल रहे अधिषासी अभियन्ता के पदों पर नये अधिषासी अभियन्ताओं की तैनाती होगी एवं प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को ससमय पूर्ण कराया जा सकेगा।