भाजपा के संकल्प पत्र में हर घर को पानी का वादा,हर बच्चा रोपेगा एक पौधा  

भोपाल, भाजपा ने राज्य के लोगों से हर घर तक नल से पानी पहुँचाने के साथ ही जिले के लिए पानी के निकासी का बेहतर प्रबंध का वादा किया है। पार्टी ने सड़कों की मरम्मत और उन्हें गड्ढा रहित बनाने का विश्वास दिलाया है। ऐसा संभव हो इस खातिर शहरों के विकास के लिए खास तौर पर अगले पांच साल में 50 हजार करोड़ रुपयों के विशेष फण्ड का प्रावधान किया जायेगा। एक लाख से अधिक आबादी के शहरों में सीवेज सिस्टम और इससे कम में फीकल स्लज एवं सेप्टेज मैनेजमेंट किया जायेगा। जिसमें अब सौ फीसदी मेकेनिकल काम होगा नाकि आदमियों द्वारा। पार्टी ने पौधरोपण में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्यक्रम भी बताया है।
ये वादे आज नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किये हैं। जिसे सबेरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जारी किया गया। इसमें सभी नगर निगमों, नगर पालिका और नगर परिषद के प्रत्याशी वर्चुअली रूप से जुड़े थे।
शिवराज ने कहा हर शहर में हम बेहतर ट्रैफिक सिस्टम सुंदर उद्यान और पौधे लगाने के स्थान फिक्स करेंगे ताकि उन्होंने फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के लिए हॉकर्स कॉर्नर छोटे व्यवसायी, चाय की दुकान वाले, पान की गुमठी वाले, जूते पॉलिश करने वाले, अलग-अलग सामान बेचने वाले, कपड़ा धोने वाले, कपड़ा सिलने वाले, इन सबके लिए शहर के मध्य में बाजार उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया। इन्हें स्ट्रीट वेंडर योजना से लोन भी दिया जायेगा। शिवराज ने कहा गरीबों के लिए मकान की व्यवस्था जारी रहेगी, उन्हें मुफ्त राशन मिल ही रहा है। जिन पात्र लोगों के नाम नहीं जुड़े हैं, वे जुड़ेंगे। गरीबों को शहर में स्थान मिले इसके लिए माफिया से खाली जमीन उन्हें देंगे।
ये भी वादे
सभी निगमों में इंक्यूबेशन सेंटर भी होंगे शहर रोजगार के इंजन की तरह काम करेंगे। स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत मप्र के बेटे-बेटियों को उद्योगपति बनाने के लिए पैसा दिया जायेगा।
महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप अब शहरों में भी काम करेंगे। उनके लिए शी लाउंज होंगे। भर्तियों में उनके आरक्षण की व्यवस्था जारी रहेगी। कमजोर बच्चों को मुफ्त कोचिंग और जान सहयोग से स्मार्ट क्लास। शहरों में गौशाला और चिन्हित स्थानों डॉग केयर सेंटर।
इसके पहले भाजपा ने आज ‘ग्रीन संकल्प’ कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके तहत सभी उम्मीदवारों ने पौधे रोपे। इसे आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने इस कार्यक्रम से बच्चों को जोड़ते हुए एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना का एलान किया है, वायु प्रदुषण कम करने में मदद हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *