भोपाल,मप्र विधानसभा का 13 बैठकों का बजट सत्र आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल ने कहा की मप्र अब तेजी से आत्म विश्वासी और आत्म निर्भर राज्य बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेजी से सभी के आत्मनिर्भर बनते जाने से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ही अब भारत मंत्र बन गया है। उन्होंने उल्लेख किया कि इस बार मप्र में अलग से चाइल्ड बजट पेश किया जा रहा है, जो कि देश भर के लिए अनोखी पहल होगी। गौरतलब है कि 25 मार्च तक चलने वाले सत्र में 9 मार्च के दिन बजट प्रस्तुत किया जायेगा।
मप्र तेजी से आत्म विश्वासी और आत्म निर्भर राज्य बन रहा
