इंदौर,तकरीबन डेढ़ साल पहले इंदौर में हुए एक मामले की पड़ताल अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने भी शुरू की है। इसमें इंटरनेशनल कॉल से अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। जिसकी विजय नगर थाना और लसूड़िया थाना में शिकायत पर पुलिस ने करीब 23 आरोपियों पर कार्यवाही की थ। अब इसी प्रकरण में अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के एंट्री हुई है, उसने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिश अग्रवाल से फोन पर करीब 25 मिनट बात की और फर्जी कॉल सेंटर की जानकारी ली है।
आरोपियों द्वारा इंदौर में कॉल सेंटर के जरिए खुद को अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी गार्ड विभाग का अफसर बता कर ड्रग्स ट्रैफिकिंग, मनी लॉन्ड्रिंग, एंटी नेशनल एक्टिविटी केस हाथ में होने के नाम पर पैसा वसूली किया करते थे,जिससे प्रतिदिन लाखों रूपए की धोखाधड़ी आसानी से कीजै सकी। इस मामले में 100 से अधिक अमेरिकी नागरिकों ने धोखाधड़ी की शिकायत एम्बेसी में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया था।