नईदिल्ली, यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बाद वहां से अब तक 17,000 भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन को छोड़ा है। इस आशय की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा की ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ाने बढ़ीं हैं। बीते चौबीस घंटे में 6 और अब तक 15 उड़ाने वहां से भारत आ चुकीं हैं। जिनसे 3352 लोगों को निकला जा सका है। उन्होंने बताया अगले 24 घंटे में और 15 उड़ाने भारत आएँगी जिनमें से कई रास्ते में हैं। जबकि उधर,रूसी सेना ने आज दावा किया कि उसने दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है। यूक्रेन पर हमला आज अपने सातवें दिन में प्रवेश कर गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने टेलीविजन पर कहा, “सशस्त्र बलों के रूसी डिवीजनों ने खेरसॉन के क्षेत्रीय केंद्र को पूर्ण नियंत्रण में ले लिया है।” उन्होंने दावा किया कि सार्वजनिक सेवाएं और परिवहन पहले की तरह चल रहे थे। कहा, “शहर भोजन और आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना नहीं कर रहा है।” बताया कि व्यवस्था बनाए रखने, आबादी की रक्षा करने और सार्वजनिक सेवाओं को चालू रखने के लिए रूसी सेना और स्थानीय अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है। इससे पहले रूसी सेना बंदरगाह शहर बर्दियांस्क पर कब्जे का एलान कर चुकी है। बर्दियांस्क आजोव सागर पर क्रीमिया के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।