अहमदाबाद, श्रेयस अय्यर के शानदार 80 रन और ऋषभ पंत के आक्रामक 56 रनों की पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को एक दिनी सीरीज के आखिरी मैच में 96 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इस जीत से पहली बार भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप भी किया है। 1983 में दोनों दलों के बीच पहली बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। जिसके 39 साल बाद भारत ने 22वीं सीरीज में यह शानदार उपलब्धि दर्ज की है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 265 रन बनाये जिसके जबाब में इंडीज 169 रन ही बना सकी।
इस तरह आज रोहित शर्मा की कप्तानी में 13वां वनडे में से टीम इंडिया ने 11वीं जीत दर्ज कर पहले के 13 मुकाबलों में बतौर कप्तान विराट कोहली ने 10 मैचों में जीत दर्ज की थी। इस मामले में वह शुरुआत 13 मैचों के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस मामले में रोहित ने क्लाइव लॉयड, मिस्बाह उल हक और इंजमाम उल हक की बराबरी की है।
उधर,वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज से पहले उपकप्तान केएल राहुल पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी दी है। केएल राहुल चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी नहीं खेल पाए।