लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव के पहले दौर में आज 11 जिलों में 60.51% वोट डाले गए हैं। पहले चरण का मतदान आज शाम 6 बजे समाप्त हो गया, जिसमें राज्य में 60.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। ज्यादातर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, जबकि कुछ जगह ईवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत जरूर आईं पर उन्हें समय रहते ही दूर कर लिया गया ।
सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर जिले में 62.14 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद शामली में 61.78, बागपत में 61.35, मेरठ में 58.52 और गाजियाबाद के साथ गौतमबुद्ध नगर में 54.77 % लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।अभी अंतिम डाटा आना बाकी है। इस चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में थे और लगभग 2.27 करोड़ लोग वोट डालने के लिए पात्र थे। इस चरण के तहत पश्चिमी यूपी के 11 जिलों के कुल 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाला गया। लोगों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने 25,849 मतदान केंद्र बनाए थे। गुरुवार को मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला।