भोपाल, मध्यप्रदेश में भी अब कोरोना की गति बढ़ गई है। यहाँ बीते 24 घंटे में दो हजार 39 नए मामले आने के साथ ही छह हजार 842 सक्रिय मामले हो गए हैं। जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। इंदौर में 621 और भोपाल में 484 मामले सामने आये हैं। अब राज्य में संक्रमण की दर बढ़ कर 2.9 हो गई है जो एक हफ्ते पहले तक 1 % थी।