भोपाल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने मप्र से खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें बाद में इसी मामले में रायपुर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ उन्हें कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत में सौंपा है। इस बीच आज सीजी पुलिस द्वारा उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस को जानकारी दिए बगैर गिरफ्तार करने के बाद सियासत गरमा गई, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस तरीके से की है उससे संघीय मर्यादा का उल्लंघन हुआ है।