पेण्टिंग, नृत्यकला व योग के प्रति रूचि जागृत आज बेहद जरुरी

 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में विख्यात कलाकार श्रीमती सुशमा कुमार द्वारा स्थापित व संचालित ‘सुर्खाब आर्ट क्लब’ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवारों में दादी, नानी के माध्यम से नई पीढ़ी पारम्परिक कलाओं से परिचित होकर इसे भावी पीढ़ी को संस्कार के रूप में विकसित करने में सहायक होती थी किन्तु एकल परिवार में यह परम्परा समाप्तप्राय हो रही है। इसके साथ ही वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति अपना लक्ष्य प्राप्त करने में इतना अधिक व्यस्त हो गया है कि दैनिक कार्यों से इतर पेण्टिंग व नृत्य जैसी रूचियां एवं शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योग जैसी गतिविधियों से दूर होता जा रहा है। उक्त परिपेक्ष्य में पेण्टिंग, नृत्यकला व योग जैसी गतिविधियों के प्रति रूचि जागृत कर सीखने हेतु प्रेरित करने के लिए सुर्खाब आर्ट क्लब की स्थापना व संचालन एक अभिनव प्रयास है।
सुर्खाब आर्ट क्लब की संस्थापक व संचालक श्रीमती सुशमा कुमार ने इस अवसर पर कहा कि उनकी संस्था का उद्देष्य क्लब के माध्यम से महिलाओं को प्रकृति, वन्यजीव, पोर्टेट सहित विभिन्न राज्यों तथा उड़ीसा की पट्टचित्र, राजस्थान की राजपूत, आन्ध्र प्रदेष की कलमकारी, बिहार की मधुबनी, बंगाल की कालीघाट, मध्य प्रदेश से गोण्ड एवं महाराश्ट्र की वोरली सहित विभिन्न राज्यों की पेण्टिंग की शिक्षा देने के साथ ही, सकारात्मक जीवन के लिए जीवन हेतु कौषल ;स्पमि ैापससे वित च्वेपजपअम स्पअपदहद्ध फिटनेस, नृत्य एवं योग में शिक्षित व प्रशीक्षित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *