नईदिल्ली, देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के चार से पांच अन्य अधिकारी भी सवार थे। ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वेलिंगटन के लिए जा रहे थे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, सेना के हेलीकॉप्टर में करीब 14 लोग सवार थे।हादसे के बाद तीन लोगों को जो गंभीर हालत में थे बचाने की कोशिश के बावजूद सफलता नहीं मिली।