भोपाल, आयकर विभाग की टीम ने आज यहां सेज ग्रुप के करीब दर्जन भर ठिकाने पर छापा मारा। इसमें सागर कालेज, सागर बिल्डर व डेवलपर के घर, दफ्तर और सेज कालेज पर दिन भर कार्यवाई जारी रही। विभाग के सूत्रों ने इसे विभाग की नियमित कारवाई बताते हुए इसे सर्च ऑपरेशन कहा है।