लखनऊ,लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद अब मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये दिए जाने का एलान हुआ है। इससे यह सम्भावना बलबती हुई है कि किसानों और प्रशासन के बीच सुलह-समझौता हो गया और अब यह मामला जल्द बंद हो जायेगा। यह भी पता चला है कि हाईकोर्ट के रिटायर जज इस मामले की जांच करेंगे। जैसा की पता है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों के साथ ही आठ लोगों की जान गई थी। उधर, आज यहाँ पहुँचने की कोशिश में सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को न केवल रोका गया बल्कि उन्हें बेरंग लौटना भी पड़ा। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को हरगांव के पास, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ में हिरासत में लिया गया।