नई दिल्ली,पंजाब कांग्रेस की कलह पर आज टीवी चैनल आज तक के शो दंगल में चर्चा के दौरान कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत एंकर चित्रा त्रिपाठी पर बिफरते हुए उन्हें बीच में न टोकने की सलाह दे बैठी। फिर थोड़ी देर बाद वह चैनल की बहस भी छोड़ कर चली गईं। शो के दौरान कांग्रेस की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा की ओर से प्रवक्ता संबित पात्रा बहस में मौजूद थे। शो में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मचे बवंडर पर चर्चा हो रही थी। इधर, सुप्रिया श्रीनेत की नाराजगी पर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने भी जवाब दिए। श्रीनेत ने सवाल किया जहां तक सिद्धू के राष्ट्रवाद पर सवाल उठ रहा है, वह तो अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री भी रहे तो आपने क्यों ऐसे भारत विरोधी को मंत्री बना कर रखा था। तब चित्रा ने कहा, यह सवाल तो कांग्रेस से ही पूछा जाना चाहिए। बस इसी पर श्रीनेत बोल पड़ीं बीच में मत बोलिए, जब मेरी बात पूरी हो जाये तो बोलिएगा। फिर चित्रा ने कहा, आप अगर ऐसी बातें करेंगी तो मुझे बोलना ही पड़ेगा क्योंकि यहाँ पर कांग्रेस पार्टी की रैली नहीं चल रही। चित्रा त्रिपाठी ने जबाब में कहा जब लगेगा कि आपसे सवाल पूछना है तो सवाल तो किया ही जाएगा। तब कांग्रेस प्रवक्ता बोल पड़ी मैं आपसे और भाजपा से नहीं अमरिंदर सिंह से सवाल कर रही हूं। क्योंकि किसी की राष्ट्रवादिता पर सवाल कैसे खड़ा होगा जब वह आपकी सरकार में मंत्री रहा हो।
… सुप्रिया श्रीनेत को मिला जबाब कांग्रेस की रैली नहीं चल रही यहां
