कटनी में चार केन्द्रों सहित दो मोबाईल वेन के माध्यम से कराया गया टीकाकरण
कटनी,नगर पालिक निगम में आज आयोजित वैक्सीनेशन सत्र के दौरान नगर के चिन्हित तीन टीकाकरण केन्द्रों पुरानी कचहरी कटनी, जिला उपजेल कटनी, प्राथमिक शाला पुरैनी एवं प्राथमिक शाला पहरूआ सहित दो मोबाईल टीम के माध्यम से टीकाकरण कराया गया। प्रभारी आयुक्त अशफाक परवेज के निर्देशन एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा की मॉनीटरिंग में निगम […]