नईदिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले शुभम कुमार ने टॉप किया है। जबकि भोपाल मेनिट से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाली जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रही है।
अगस्त-सितंबर, 2021 में हुई लिखित परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट को upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस बार की परीक्षा की एक अन्य खासियत रही कई साल 2015 की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया ने भी परीक्षा में 15वां रैंक हासिल किया है। वह भी दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं। इस बार कुल मिलाकर 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है।