पीएम मोदी की कमला हेरिस से बातचीत बोले भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार

नईदिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से आज व्हाइट हाउस में मुलाकात की उन्होंने इस बैठक में भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताया। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने,लोकतंत्र को खतरा, अफगानिस्तान एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित साझा हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्वाड लीडर्स समिट के मौके पर जापान के प्रधानमंत्री सुगा योशीहिदे से भी मुलाकात की।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपनी पहली व्यक्तिगत मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सितंबर 2020, जब श्री सुगा ने जापान के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था,के बाद से अपनी तीन टेलीफोन वार्ताओं को गर्मजोशी से याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री और मुख्य कैबिनेट सचिव, दोनों, के तौर पर पिछले कुछ वर्षों में भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के मामले में महत्वपूर्ण प्रगति को संभव बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री सुगा की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और नेतृत्व के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने वैश्विक महामारी के बीच टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए प्रधानमंत्री सुगा को बधाई दी।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा की और अफगानिस्तान सहित हाल के वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया। वे रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।
उधर,हेरिस के साथ पीएम मोदी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर कहा,भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं। उन्होंने कहा हमारे समान मूल्य और समान भू-राजनीतिक हित भी हैं। मोदी ने कहा कि दोनों देश मूल्यों को साझा करते हैं और उनका समन्वय और सहयोग भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने एक घंटे तक चली बैठक का ब्योरा देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने इस बात की सराहना की कि द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। हैरिस ने इससे पहले जून में भारत में कोविड-19 संकट के दौरान मोदी से फोन पर बात की थी।
मोदी ने हैरिस से कहा,आप दुनिया भर में लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। मुझे भरोसा है राष्ट्रपति बाइडन और आपके नेतृत्व में हमारे द्विपक्षीय संबंध नयी ऊंचाइयों को छुएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *