पन्ना के मंदिरों के दर्शन के लिए बनेगा “टेम्पल वॉक कृषि महाविद्यालय भी होगा शुरू

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पन्ना जिला पवित्र और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तथा अद्भुत है। इसे पर्यटन और रोजगार से जोड़कर प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री पन्ना के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में जन-कल्याण और सुराज अभियान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
चौहान ने इस अवसर पर सागर संभाग के जिलों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 119 करोड़ 83 लाख 66 हजार रूपये के 38 कार्यों की सौगात दी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन और विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमि-पूजन और लोकार्पण किया।
चौहान ने कहा कि पन्ना के लिए पूर्व में स्वीकृत कृषि महाविद्यालय प्रारंभ किया जायेगा। पन्ना टाईगर रिजर्व उद्यान के माध्यम से जिले के लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ कराये जायेंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पन्ना जिला अस्पताल के लिए सिटी स्केन मशीन का लोकार्पण हो रहा है। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। जिला अस्पताल की क्षमता को 200 बिस्तर से बढ़ाकर 300 बिस्तर किया जायेगा।
चौहान ने कहा कि पन्ना में मंदिरों के गौरवशाली इतिहास को देखते हुए यहाँ “टेम्पल वॉक” बनेगा, ताकि जो पर्यटक खजुराहो आये वे पन्ना भी आकर मंदिरों के दर्शन कर सकें। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। चौहान ने कहा कि पन्ना जिले में हवाई पट्टी बनेंगी। जिले के गाँवों को होम-स्टे योजना में शामिल करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। उन्होंने बताया कि हीरा के लिये प्रसिद्ध पन्ना जिले में डायमंड पार्क स्थापित करने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी है। श्री चौहान ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में व्यवसाय से जुडे़ नये ट्रेड और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद के तहत ऑवला के लिये चयनित पन्ना में ऑवला आधारित प्र-संस्करण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। हनुमान भाटा-पवई रोड का कार्य भी शीघ्र होगा।
चौहान ने कहा कि जिले में सिंचाई और पेयजल की योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करवाया जायेगा। अगले तीन साल में पाईप लाइन बिछा कर घर-घर पानी पहुँचाया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रतिदिन पेयजल प्रदाय हो। उन्होंने जिले में राजस्व के लंबित मामलों के निराकरण के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *