रायपुर, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने इस बार नवरात्रि पर भगवान राम से जुड़ी परियोजना ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ पर बड़ा और भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निश्चय किया है। जैसा की पता है इस नई विकास परियोजना पर निर्माण का कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है। अब 7 अक्टूबर इस बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना के शुभारंभ का जलसा मनाया जायेगा। जश्न की थीम रखी गई है बात अभिमान की, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की।
इधर,सीएम भूपेश बघेल कहते है कि अयोध्या से वनवास के दौरान प्रभु श्री राम ने अपना अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में ही बिताया है। इस लिए अब हम कोशिश कर रहे हैं कि हम भगवान राम और माता कौशल्या से जुड़ी यादों को संजो सकें। गौरतलब है इस भव्य समारोह का आयोजन, चंदखुरी गाँव में स्थित प्राचीन कौशल्या माता का मंदिर में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संगीत, नृत्य के साथ ही लेज़र शो औऱ एलईडी रौशनियों के ज़रिए भव्य लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन होगा। जबकि लाइट एंड साउंड शो से दर्शक भगवान राम के वनवास औऱ वन गमन पथ की कहानी को सुन और देख सकेंगे।