नई दिल्ली,अभिनेता सोनू सूद के मुंबई और लखनऊ के ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा। सूद की कंपनी का लखनऊ की एक रियल एस्टेट फर्म के बीच हाल ही में जो सौदा हुआ है वह जांच की जड में है। इसे आयकर सर्वे की कार्यवाही कहा जा रहा है। सूद को दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। उनकी हाल में पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल संग बैठक भी हुई थी।
जिसके बाद, सूद ने राजनीति में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कुछ भी नहीं कहा था। साथ ही उन्होंने कहा था कि उनका आम आदमी पार्टी में शामिल होने का इरादा नहीं है। कोरोना महामारी के दौरान वह लोगों की मदद कर चर्चा में आए थे। अटकलें थी कि वह पंजाब से चुनाव लड़ सकते हैं। कुछ लोग इस कार्रवाई को इसी से जोड़कर देख रहे थे। लेकिन भाजपा प्रवक्ता आसिफ भामला ने कहा आयकर एक स्वतंत्र विभाग है, जिसका अपना प्रोटोकॉल है। यह अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा सूद के सभी दलों के लोगों के साथ संबंध अच्छे हैं।