लखनऊ,उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक 17 सितंबर, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे लखनऊ स्थित होटल ताज (विवांता) में आयोजित हो रही है। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण करेंगी। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं देश के सभी राज्यों की ओर से जीएसटी काउंसिल के सदस्य के रूप में नामित मंत्री गण द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस बैठक में जीएसटी काउंसिल के सदस्य गणों के सहयोगार्थ भारत सरकार एवं सभी संबंधित राज्यों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर 2021 को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पूर्व भारत सरकार एवं सभी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक तैयारी बैठक दिनांक 16 सितंबर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे होटल ताज लखनऊ में संपन्न होगी।