कटनी,नगर पालिक निगम में आज आयोजित वैक्सीनेशन सत्र के दौरान नगर के चिन्हित तीन टीकाकरण केन्द्रों पुरानी कचहरी कटनी, जिला उपजेल कटनी, प्राथमिक शाला पुरैनी एवं प्राथमिक शाला पहरूआ सहित दो मोबाईल टीम के माध्यम से टीकाकरण कराया गया। प्रभारी आयुक्त अशफाक परवेज के निर्देशन एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा की मॉनीटरिंग में निगम के नियुक्त टीकाकरण केन्द्र के 4 प्रभारियों एवं 12 सहयोगी कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण केन्द्रों में नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, एवं आवश्यकतानुसार शामियाना आदि की व्यवस्था का कार्य पूर्ण कराते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ती के प्रयास किये गए। नगर के अधिक से अधिक नागरिकों को टीकाकरण का लाभ प्रदान करनें की दृष्टि से मोबाईल टीम के नियुक्त चार प्रभारियों एवं 14 सहयोगी कर्मचारियों द्वारा भी जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध वर्ग आदि के माध्यम से शाम 4 बजे तक फारेस्टर वार्ड भरत चौक सहित नगर के अन्य स्थलों में वेक्सीनेशन से वंचित लोगों को प्रेरित किया जाकर मोबाईल वेन क्रमांक 1 से लगभग 225 लाभार्थियों तथा मोबाईल वेन क्रमांक 2 से लगभग 206 लाभार्थियों को टीकाकरण का लाभ प्रदान किया गया।
कटनी में चार केन्द्रों सहित दो मोबाईल वेन के माध्यम से कराया गया टीकाकरण
