लखनऊ, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि के आसपास का इलाका तीर्थस्थल घोषित किया गया है। विधानसभा चुनाव से पहले मथुरा को लेकर हुए फैसले में सरकार ने कृष्ण जन्म भूमि के आसपास का 10 वर्ग किलोमीटर का इलाका तीर्थस्थल घोषित कर दिया है। इन इलाकों में शराब और मांस पर भी रोक रहेगी ।
सीएम योगी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी गई है। इस ट्वीट में कहा गया है कि यूपी सीएम ने मथुरा-वृंदावन में श्री कृष्ण जन्म स्थल को केंद्र में रखकर 10 वर्ग कि.मी. क्षेत्र के, कुल 22 नगर निगम वार्ड को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित किया है। योगी पिछले महीने जन्मअष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे थे। इसी दौरान सीएम योगी ने कहा था कि यहां कोई मांस-मदिरा की बिक्री न हो, इसके लिए जिला प्रशासन को कार्य योजना बनाने का निर्देश दे दिया गया है।