लखनऊ,संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में आज सायं नवीन डायग्नोस्टिक ब्लॉक व रेजिडेंट डॉक्टरों हेतु भोजनालय भवन का लोकार्पण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा, वित्त व संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा इन दोनों सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने एडवांस डायबिटिक सेंटर का भी शिलान्यास किया गया, जिससे एडवांस ऑप्थामालॉजी भवन के तीसरे और चौथे तल पर निर्मित किया जाएगा, जहां मधुमेह के रोगियों को एक ही छत के नीचे सभी संबंधित व्याधियों के उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी जैसे आंख की जांच एवं डायबिटिक फुट का उपचार भी इसी केंद्र में किया जाएगा।
संस्थान परिसर में डॉक्टरों के लिए भोजनालय भवन का उद्घाटन किया गया, जो प्रातः 7ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक खुला रहेगा। रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए बने दो मंजिला भोजनालय भवन में 188 व्यक्तियों के बैठने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें भूतल पर 76 व्यक्तियों व प्रथम तल पर 112 व्यक्तियों के लिए भोजनालय का प्रावधान है। द्वितीय तल पर रसोई भंडार कक्ष की व्यवस्था की गई है।
रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए भोजनालय भवन व नवीन डायग्नोस्टिक ब्लॉक का लोकार्पण
