भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः भेडाघाट में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को वैक्सीनेशन कार्य में लगातार गति बनाए रखने के निर्देश दिए, जिससे शत-प्रतिशत लोगो का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। चौहान ने कहा कि कोरोना के हर प्रकरण पर कड़ी नजर रखी जाए। पॉजिटिव प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग के साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जाए, ताकि समय पर आवश्यक उपायों को लागू कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को जन-जागरूकता की गतिविधियाँ लगातार चलाने और नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति सजग और सतर्क करने की बात कहीं।
कोरोना के हर पॉजिटिव प्रकरण पर रखो नजर, मॉनीटरिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी कराओ
